गंदगी फैलाने वाले 21 दुकानदारों से वसूला साढ़े 9 हजार

गंदगी फैलाने वाले 21 दुकानदारों से वसूला साढ़े 9 हजार


जिले में सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रात्रिकालीन सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है। साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। गुरुवार को डीएम ने खुद 21 दुकानदारों पर 9050 रुपये का जुर्माना लगाया और वसूली कराई।


जिलाधिकारी ने कई बार व्यापरियों से प्लास्टिक का उपयोग न करने, दुकानों के सामने गन्दगी न करने, प्रत्येक दुकानदार को डस्टबीन रखने की अपील की थी। इसके बावजूद कई दुकानदार प्लास्टिक बेच रहे थे, जिन्हें जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी गयी। गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्रनाथ मिश्र एवं अपरजिलाधिकारी भू-राजस्व डा.सुनील वर्मा के साथ अम्बेडकर तिराहा से कलेक्ट्रेट तिराहे तक साफ-सफाई की जांच की। अम्बेडकर तिराहा स्थित किराना स्टोर, पान की दुकान से लेकर हार्डवेयर की दुकानों पर गंदगी मिलने पर जुर्माना लगाया व वसूली की। इस दौरान 21 दुकानदारों से कुल रु 9050 वसूला गया। जिलाधिकारी ने जनपद वसियों से अपील की है कि जनपद को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें।